जमशेदपुर ने फिर लहराया स्वच्छता का परचम: 2025 में तीसरा स्थान, झारखंड में लगातार पांचवीं बार नंबर 1
जमशेदपुर ने फिर लहराया स्वच्छता का परचम: 2025 में तीसरा स्थान, झारखंड में लगातार पांचवीं बार नंबर 1
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जमशेदपुर, 17 जुलाई : स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में जमशेदपुर ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता का लोहा मनवाया है। 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में जमशेदपुर ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही, झारखंड में यह शहर लगातार पांचवें वर्ष सबसे स्वच्छ शहर के रूप में शीर्ष पर रहा।

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (JNAC) के अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति ने पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें देशभर के नगर निकायों के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल थे।
नागरिकों और टीमवर्क का सम्मान
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा, *“यह सम्मान जमशेदपुर के नागरिकों का है, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है। मैं टाटा स्टील और JNAC की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं, जिनके अथक प्रयासों ने इस अभियान को जमीनी स्तर पर सफल बनाया।”*
जमशेदपुर ने अपनी स्वच्छता पहल, जैसे नियमित कचरा प्रबंधन, जागरूकता अभियान और औद्योगिक शहर होने के बावजूद हरित वातावरण को बनाए रखने के प्रयासों के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल शहर के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
जाहिर है जमशेदपुर अब स्वच्छता के क्षेत्र में और ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। JNAC और टाटा स्टील ने भविष्य में स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट और नागरिक भागीदारी को और बढ़ाने की योजना बनाई है, ताकि शहर न केवल स्वच्छ, बल्कि स्मार्ट और सतत विकास का प्रतीक बन सके।





