IMG 20250323 WA0017

जमशेदपुर बिरसानगर पुलिस ने किया चोरी की घटना का  खुलासा, मामले में सोनार सहित पांच गिरफ्तार।

जमशेदपुर बिरसानगर पुलिस ने किया चोरी की घटना का  खुलासा, मामले में सोनार सहित पांच गिरफ्तार।

IMG 20250323 WA0017
Jamshedpur Birsanagar Police revealed the theft incident, five arrested including Sonar in the case.

जमशेदपुर :जमशेदपुर बिरसानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने एक सोनार सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से चोरी किए हुए सोने का सामान भी बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि बिरसानगर जोन नंबर 6 के एक मकान में चोरी की घटना घटी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बना कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के क्रम मे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया उसके बाद उस सोनार की गिरफ़्तारी की गई, जिसने सोने के गहनो को खरीदा था। इसमे पकड़े गए चारों पर विभिन्न थाना में चोरी और लूटकांड पूर्व से ही दर्ज है। फिलहाल पांचो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share via
Send this to a friend