20250702 140512

जमशेदपुर 1.5 करोड़ की आभूषण लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर 1.5 करोड़ की आभूषण लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रोड निवासी आभूषण कारोबारी अरुण कुमार नंदी के घर हुई 1.5 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों, बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना निवासी मो. रफीक और जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ को गिरफ्तार किया है।

चाकुलिया में सनसनीखेज लूट: डेढ़ करोड़ के आभूषण और नकदी लेकर लुटेरे फरार , घटना CCTV में कैद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 1.340 किलोग्राम सोने के आभूषण, नकद राशि, घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अरुण कुमार नंदी के घर में घुसकर बदमाशों ने 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण और 1.5 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

Share via
Send this to a friend