जमशेदपुर: सना कॉम्प्लेक्स की लाइब्रेरी में युवक ने दो युवतियों पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर: सना कॉम्प्लेक्स की लाइब्रेरी में युवक ने दो युवतियों पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जमशेदपुर, 19 दिसंबर : साकची थाना क्षेत्र के आमबागान स्थित सना कॉम्प्लेक्स में संचालित एक निजी लाइब्रेरी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक पढ़ाई कर रही युवतियों पर हमला कर दिया। आरोपी ने स्टील की पानी की बोतल से एक युवती के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के बाद बाहर भागते समय उसने एक अन्य युवती पर भी मारपीट की।मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं और लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और साकची पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके सिर में टांके लगाए गए। दोनों युवतियां अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
प्रारंभिक जांच में हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लाइब्रेरी संचालक, घायल युवतियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।

















