Ranchi News:-रांची यूनिवर्सिटी में एक बड़ा हादसा , छत का मलबे में दबने से भुरकुंडा के युवक की मौत
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
मोरहाबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी कैंपस में छज्जा टूटकर गिरने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल लाइब्रेरी के कैंपस में कई छात्र पढ़ने जाते हैं। इसी दौरान सीढ़ी के पास स्टूडेंट खड़े थे। तभी ऊपर से भवन का छज्जा गिर गया। इसकी चपेट में एक स्टूडेंट आ गया। मौके पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। छात्रों ने उन्हें आनन-फानन में उठाकर रिम्स ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पतरातू का रहने वाला है छात्र
बताया जा रहा है कि मरने वाले छात्र का नाम मंतोष बेदिया है। वह रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के अरमादाग पाली गांव का रहने वाला था। रांची में रहकर वो एसएस मेमोरियल कांके से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता का नाम सैजनाथ बेदिया है। सेंट्रल लाइब्रेरी में वह नियमित रूप से वह पढ़ाई करने आया करता था। छात्र की मौत हो जाने के बाद सेंट्रल लाइब्रेरी गेट पर छात्र सड़क जाम कर बैठे हुए हैं। वही मौके पर पुलिस भी पहुंच रही है। खबर लिखे जाने तक छात्रों के आंदोलन का क्रम जारी है। छात्रों के बीच काफी आक्रोश है।
पुलिस समझाने की कर रही कोशिश
छात्र राज्य विश्वविद्यालय प्रबंधन को बुलाने की मांग कर रहे हैं। वही सेंट्रल लाइब्रेरी भवन की जर्जर स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। मौके पर मोरहाबादी टीओपी की पुलिस पहुंची है और आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है।