जंगली हांथी नें एक को कुचला.
Team Drishti
झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में आज सुबह अपनें झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी एक बुजुर्ग ग्रामीण खुबलाल मंडल को कुचल कर मार डाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल अहले सुबह टहलने के लिए अपनें घर से बाहर निकला था. घर से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर हाथी नें हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे इनकी मौत हो गई. जंगली हाथी वहां से भाग कर बिरनी थाना क्षेत्र के खेदवारा पंचायत पहुंचा और वहां भी एक महिला को घायल कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सुचना वन विभाग और मुफ्फसिल पुलिस को दे दिया गया है.
झारखंड में जंगली हाथियों का कहर बदस्तूर जारी है. झारखंड के कई जिले जंगली हाथियों के कहर से ग्रसित हैं. हर वर्ष जंगली हाथियों के कहर से दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है. जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाते ही हैं वहीं गरीबों के आशियानें भी उजाड़ देते हैं. हालांकि वन विभाग जंगली हाथियों को भगानें के लिए लगातार अभियान चलाते रहते हैं.