20200930 103244

जंगली हांथी नें एक को कुचला.

Team Drishti

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में आज सुबह  अपनें झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी एक बुजुर्ग ग्रामीण खुबलाल मंडल को  कुचल कर मार डाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल अहले  सुबह टहलने के लिए अपनें घर से बाहर  निकला था. घर से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर हाथी नें हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे इनकी मौत हो गई. जंगली हाथी वहां से भाग कर बिरनी थाना क्षेत्र के खेदवारा पंचायत पहुंचा और वहां भी एक महिला को घायल कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सुचना वन विभाग और मुफ्फसिल पुलिस को दे दिया गया है.

20200930 103133

झारखंड में जंगली हाथियों का कहर बदस्तूर जारी है. झारखंड के कई जिले जंगली हाथियों के कहर से ग्रसित हैं. हर वर्ष जंगली हाथियों के कहर से दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है. जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाते ही हैं वहीं गरीबों के आशियानें भी उजाड़ देते हैं. हालांकि वन विभाग जंगली हाथियों को भगानें के लिए लगातार अभियान चलाते रहते हैं.

Share via
Share via