IMG 20241005 WA0054

एम.जी.एम मेडिकल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन। 

एम.जी.एम मेडिकल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

IMG 20241005 WA0049
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren inaugurated the newly constructed building of MGM Medical Hospital by performing puja

IMG 20241005 WA0051 IMG 20241005 WA0053

IMG 20241005 WA0056

IMG 20241005 WA0055

IMG 20241005 WA0052

मुख्यमंत्री ने किया नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन

 

जमशेदपुर:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री रामदास सोरेन ने डिमना मे बने नवनिर्मित अस्पताल भवन का संजूक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और साथ ही ओपीडी का शुभारंभ भी किया

अस्पताल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुरे अस्पताल का निरिक्षण किया और डाक्टरो से बातचीत भी किया।…वहीं उद्घाटन के साथ ही आज से ओपीडी चालू कर दिया गया।

वहीं अस्पताल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बालीगुमा तिलका स्टेडियम मैदान पहुंचे, जहाँ जनसभा को सम्बोधन किया और कहा की कोल्हान क्षेत्र के लिए आज ऐतिहासिक दिन हैं 1200 बेड का अस्पताल जनता को समर्पित किया जा रहा हैं जो आप लोग इसका लाभ ले सकतें हैं, वहीं उन्होंने कहा की लोक डाउन मे आपका बेटा आप लोगो को मदद किया और मजदूरों को उसके घर पहुँचाने का काम किया। पुरे देश को ऑक्सीजन देकर कोरोना से बचाने का काम केवल झारखण्ड राज्य ने किया हैं,वहीं हमारे विरोधी ने हर काम मे अड़ंगा डालने का काम किया और सरकार गिराने का काम किया, विधायक और मुख्यमंत्री को खरीदना चाहते हैं,आज गरीब राज्य नये नये कृतिमान स्थापित कर रहा हैं,कोयला का बकाया हैं भारत सरकार के ऊपर नहीं दे रहें हैं, मईया योजना को लेकर विपक्ष काफ़ी परेशान हैं आदि कई मुख्य बातें मुख्यमंत्री ने कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via