मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची के सुकुरहुटू में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवनिर्मित ट्रांसपोर्ट नगर फेज- 1का किया उद्घाटन एवं भूमि पूजन कर फेज-2 के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
कांके सुकुरहुटू रिंग रोड के पास 113.24 करोड़ रुपये की लागत से 40.68 एकड़ भूमि पर राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर बनकर तैयार हो गया है. फेज वन का उद्घाटन एवं फेज 2 का सीएम हेमंत सोरेन ने आधारशिला रखी. राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, विभागीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी मौजूद थे. ट्रांसपोर्ट नगर में तीन तल्लों में छोटे से लेकर बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. तीन तल्लों में छोटे से लेकर बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए तीन स्तर का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. जी प्लस 3 एकीकृत भवन में 16 ऑफिस बनाये गये हैं. र्ष 2021-22 से ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की प्रक्रिया धरातल पर शुरू की गई थी