दुमका और बेरमो उपचुनाव की हुई घोषणा.
दृष्टि ब्यूरो,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देश भर में होनें वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में एक लोकसभा सीट सहित 56 विधानसभा सीट रिक्त हैं, इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी.
झारखंड की बात करें तो यहां दुमका और बेरमो में उपचुनाव होना है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका सीट छोड़ देनें के बाद दुमका विधानसभा सीट छह महीने से अधिक समय से रिक्त है. पांच जुलाई को छह महीने का निर्धारित समय बीत चुका है, वहीं बेरमो विधानसभा सीट पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के निधन के कारण खाली हुई है.
गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर बीजेपी नें जीत दर्ज की थी. दुमका से भाजपा की लुईस मरांडी और बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल जीते थे. लेकिन 2019 में दुमका सीट से हेमंत सोरेन और बेरमो सीट से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. होनेवाले उपचुनाव में बीजेपी और सत्ताधारी गठबंधन दोनों के बीच फिर से इन सीटों पर कब्जे के लिए जोर आजमाइश होनें की संभावना है. दूसरी ओर इस चुनाव से ये भी साबित हो जायेगा कि जनता का रुझान क्या है, और जनता वर्तमान सरकार से कितना संतुष्ट है.





