20250724 165152

झारखंड: शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हेमंत सोरेन का भावुक बयान, बोले- ‘गुरुजी इस जंग को भी जीत लेंगे

झारखंड: शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हेमंत सोरेन का भावुक बयान, बोले- ‘गुरुजी इस जंग को भी जीत लेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और ‘दिशोम गुरु’ के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे और झारखंड के  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत की। हेमंत सोरेन ने भावुक अंदाज में कहा, “सबकी कोशिश है, सबकी दुआएं हैं। इसी आशा और उम्मीद के साथ हम हैं कि गुरुजी ने सभी जंग जीती हैं, इस जंग को भी जीत लेंगे।” उन्होंने डॉक्टरों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल टीम पूरी कोशिश कर रही है ताकि शिबू सोरेन जल्द स्वस्थ होकर घर लौट सकें।

जाहिर है दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन का ब्रेन स्ट्रोक और किडनी संबंधी समस्याओं के लिए इलाज चल रहा है।

शिबू सोरेन, जिन्हें झारखंड के आदिवासी आंदोलन का प्रतीक माना जाता है, के स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में उनके समर्थक और आम लोग प्रार्थना कर रहे हैं। हेमंत ने लोगों की शुभकामनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुजी के लिए मिल रही दुआएं उनके ठीक होने की उम्मीद को और मजबूत कर रही हैं।

JMM समर्थकों और नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन की स्थिति स्थिर  है  और लगातार सुधार हो रहा है साथ ही डॉक्टर उनकी 24 घंटे  निगरानी कर रहे हैं। झारखंड की जनता और राजनीतिक हलकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।

Share via
Send this to a friend