झारखंड(jharkhand) के इंडिया टीवी के पत्रकार मुकेश सिन्हा को पितृ शोक
- झारखंड के इंडियाटीवी के पत्रकार मुकेश सिन्हा को पितृ शोक
झारखंड (jharkhand) के इंडिया टीवी के पत्रकार मुकेश सिन्हा के पिता महेश नंदन प्रसाद का देहांत कल शुक्रवार को रिम्स के ट्रामा सेंटर में हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वे 82 वर्ष के थे। वे अपने साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । जिसमे पत्नी के साथ चार बेटे चार बहू दो पोता और छः पोतियां छोड़ गए है।
महेश जी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने अपने जीवन काल के जवानी के शुरुआती दिनों में ही अपने पिता को खो दिया था । जिसके बाद उनकी माता ने उन्हें 10वीं कक्षा तक पढ़ाया और वे किसी तरह कंपाउंडर बने । इस दौरान भी उन्होनो निशुल्क कई लोगो को सेवा दी । महेश जी कंपाउंडर तो बने लेकिन उनकी इक्छा डॉक्टर बनने की थी लेकिन आथिर्क तंगी के कारण ये ना हो सका।
लेकिन उन्होंने हार नही मानी वे खुद डॉक्टर तो नही बन सके लेकिन ये काम उनके पोते ने कर दिखाया। और तकदीर का खेल देखिए जिस दिन वे रिम्स के ट्रामा सेंटर में अंतिम सांस ले रहे थे उस दिन उनका पोता रिम्स में ही MBBS की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले रहा था। एक तरह उनके जाने का गम तो दूसरी तरफ महेश जी के सपनो का साकार होना यह एक अजब संयोग था।







