Img 20210508 Wa0095

उपायुक्त ने किया ट्रामा सेंटर एवं नईसराय स्थित सीसीएल अस्पताल का निरीक्षण.

रामगढ़ : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों के उपचार हेतु हो रहे कार्यों को लेकर शनिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर एवं सीसीएल अस्पताल नईसराय रामगढ़ का निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी से वर्तमान में ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों एवं उनके उपचार हेतु हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने ट्रामा सेंटर में साफ सफाई, स्वास्थ्य उपकरणों तथा ऑक्सीजन सप्लाई की जानकारी लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को 24×7 अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए आवश्यकता अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।

ट्रामा सेंटर के उपरांत उपायुक्त ने सीसीएल अस्पताल नईसराय रामगढ़ का निरीक्षण किया, मौके पर उपायुक्त ने सीएमओ सीसीएल अस्पताल नईसराय डॉ वी के सिंह से वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सप्लाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने सीसीएल अस्पताल नईसराय में मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सीएमओ सीसीएल अस्पताल नईसराय डॉ वी के सिंह, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़, आकाश/अशोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via