झारखंड: शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों को 2.66 करोड़ की सहायता, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सौंपा चेक
झारखंड: शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों को 2.66 करोड़ की सहायता, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सौंपा चेक
रांची, 17 जून : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में झारखंड जगुआर के शहीद आरक्षी सुनील धान के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को 2 करोड़ 66 लाख 26 हजार 972 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 1 करोड़ 20 लाख रुपये का चेक और गृह विभाग द्वारा 1 करोड़ 46 लाख 26 हजार 972 रुपये बैंक खाते में जमा किए गए।
मुख्यमंत्री ने शहीद की मां श्रीमती फगनी उराइन (65), पत्नी श्रीमती गंदरी धान (29), और दो बेटों—प्रियांश (5) व अनिकेत (3)—से संवेदना के साथ बात की। उन्होंने शहीद की पत्नी से अनुकंपा पर सरकारी नौकरी का प्रस्ताव दिया, जिस पर उन्होंने बच्चों के छोटे होने के कारण भविष्य में विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने परिजनों को बच्चों की अच्छी शिक्षा और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद के परिवार को पेंशन सहित सभी लाभ शीघ्र मिलें। अधिकारियों ने बताया कि पेंशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले माह से राशि मिलेगी।
शहीद सुनील धान 12 अप्रैल 2025 को चाईबासा के रातामाटी जंगल में नक्सली अभियान के दौरान आई.ई.डी. विस्फोट में घायल हुए और उसी दिन रांची में इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “झारखंड अपने शहीदों का ऋणी है। सुनील धान की शहादत को नमन और उनके परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन।” मौके पर गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीआईजी इंद्रजीत महथा, और स्टेट बैंक के अधिकारी मौजूद थे।





