झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद से की मुलाकात, स्थायी बहाली और मानदेय बढ़ाने की रखी मांग।
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद से की मुलाकात, स्थायी बहाली और मानदेय बढ़ाने की रखी मांग।
स्वच्छ भारत मिशन कर्मियों की बहाली और स्थायीकरण की मांग पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन।


रांची: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में एवं झारखंड राज्य स्वच्छ भारत मिशन कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद का नेपाल हाउस, मंत्रालय में फूलों का गुच्छा देकर सम्मान किया गया। इस दौरान महासंघ ने मंत्री से स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रखंड समन्वयक एवं सामाजिक उत्प्रेरक संवर्ग की लंबित मांगों को अविलंब लागू करने का आग्रह किया…..
कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2006 से सेवाएं दे रहे कर्मियों को जुलाई 2024 से नियमविरुद्ध हटा दिया गया है। जबकि माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने इनकी सेवा समाप्ति पर रोक लगाई है। इसके बावजूद विभाग ने अब तक इन्हें पुनः कार्यभार ग्रहण नहीं कराया और आउटसोर्सिंग से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। महासंघ ने इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए अविलंब सभी नई नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की…..
संघ ने यह भी कहा कि 10–15 वर्षों से ईमानदारी से कार्यरत कर्मचारियों को सड़क पर खड़ा कर दिया गया है जिससे उनके परिवार भुखमरी की स्थिति में हैं। महासंघ ने कर्मचारियों को स्थायी करने, ₹40,000 मासिक मानदेय, अवकाश स्वीकृति और राज्यकर्मियों की भांति सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई….
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों पर जल्द कार्रवाई होगी और कर्मचारियों को न्याय मिलेगा। इस मौके पर महासंघ महामंत्री सुनील कुमार साह के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे….






