सीएम हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर झारखंड आदिवासी महासभा नें सौंपा ज्ञापन.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर झारखंड आदिवासी महासभा ने एक ज्ञापन सौंपा. महासभा ने मुख्यमंत्री को बताया कि 16 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा रांची जिला के तमाड़ प्रखंड स्थित दिउड़ी दिरी (दिउड़ी पत्थर) की दान पेटी को सील कर दिया गया है. इसके अलावा 18 अक्टूबर को आदिवासी सभा के कुछ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इससे आदिवासी मूलवासी समाज काफी आहत है.
उन्होंने मुख्यमंत्री से दान पेटी का ताला खोलने, दिउड़ी दिरी का प्रबंधन वापस ग्राम सभा को सौंपने और ग्राम सभा में शांति भंग करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में झारखंड आदिवासी महासभा के संयोजक श्री राधा कृष्ण सिंह मुंडा, सहसंयोजक यादूगोपाल सिंह मुंडा, दिउड़ी दिरी की ग्राम प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी के अलावा श्री अमर सिंह मुंडा, श्री दुखन सिंह मुंडा, श्री देवी प्रसाद सिंह मुंडा, श्री मानकीजगन्नाथ सिंह, श्री गणेश सरदार, श्री सोनू सिंह, श्री संजय सरदार और श्री हिमांशु सरदार समेत कई सदस्य शामिल थे.








