jpscdrishtinow

जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा में 4293 अभ्यर्थी सफल, रांची की विजयालक्ष्मी बानी स्टेट टॉपर !

जेपीएससी (JPSC) ने किया चार (4) सिविल सेवाओं की प्रारंभिक परीक्षा का सोमवार(1NOVEMBER2021) को रिजल्ट किया जारी, जो की इस प्रकार है सातवीं 2017, आठवीं 2018, नौवीं 2019 और 10वीं 2020 जिसमें कुल 4293 विद्यार्थी सफल हुए है.जेपीएससी (JPSC) ने कुल 252 पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक परीक्षा(EXAMS)19 सितंबर 2021 को ली थी. कुल 3,93,327 विद्यार्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा हेतु फार्म भरा था जिसमे से 2,48,807 अभिर्थियों ने 24 जिलों(DISTRICT) के 1102 परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए शामिल हुए थे .
इन्हे भी पढ़े :-“वैक्सीन लगाएं, त्यौहार मनाएं” – डीसी रांची
सोमवार को जारी किये गए जेपीएससी के रिजल्ट के मुताबिक विभिन्न कैटेगरी में मुख्य परीक्षा के आधार पर 4,293 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. आयोग द्वारा जारी किये गए रिजल्ट के मुताबिक, अनारक्षित कैटेगरी में 1897 विद्यार्थी, वही एसटी कैटेगरी में 1057,एससी कैटेगरी में 389, इडब्ल्यूएस में कैटेगरी 305, इबीसी कैटेगरी में 401 और बीसी टू में 244 अभ्यर्थी सफल हुए है.

जल्द ही मुख्य परीक्षा की तिथि की जाएगी जारी :
आयोग द्वारा जल्द ही मुख्य परीक्षा की तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी. आयोग ने 8अक्तूबर2021 को संशोधित मॉडल का उत्तर जारी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via