JSCA Stadium :- एचईसी ने बिना शर्त ठेका दिया, प्रशासन भी रहा चुप, क्रिकेट फैंस से 28 लाख रु. की अवैध
JSCA Stadium
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Prerna chourasia
Drishti Now Ranchi
जेएससीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों से गाड़ियों की पार्किंग में जमकर अवैध वसूली हुई। ठेकेदार मेसर्स राज फन एंड आर्टस और आरके सिन्हा को न एचईसी ने ही रोका और न ही पुलिस-प्रशासन ने कोई एक्शन लिया। मेसर्स राज फन एंड आर्टस काे 1.61 लाख में 4 और आरके सिन्हा काे 66 हजार रुपए में 2 पार्किंग स्थल का ठेका एचईसी ने दिया था।
लेकिन पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर कोई शर्त नहीं होने से ठेकेदारों ने लोगों से बाइक के 150 रुपए, जबकि कार के 300 रुपए की उगाही करते रहे। यहां तक कि हेलमेट के लिए भी 50 रुपए वसूले गए। स्थिति यह थी कि स्टेडियम से 2 किमी दूर गाड़ी लगवाकर पार्किंग के नाम पर लाेगाें से अवैध वसूली की गई। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से शहर में बाइक की 3 पार्किंग के लिए 5 रुपए और कार के लिए 20 रुपए की दर निर्धारित की है, पर स्टेडियम के चारों ओर फैंस से 20 से 30 गुना अधिक शुल्क वसूला गया।
एचईसी प्रबंधन फिर बोला- यह गलत, अगली बार रेट तय करेंगे
9 अक्टूबर 2021 काे हुए क्रिकेट मैच में भी पार्किंग के नाम पर क्रिकेट प्रेमियाें से स्थानीय बदमाशों ने अत्यधिक पैसा लिया था। बाइक के लिए 100-200 जबकि कार के लिए 200-400 रुपए लिए गए थे। पार्किंग के नाम पर 14 लाख की अवैध वसूली की गई थी। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में पूछा था तो अधिकारियों ने अगली बार से व्यवस्था ठीक करने की बात कहते हुए पार्किंग के लिए वाहनाें की दर निर्धारित करने का आश्वासन दिया था। इधर, एचईसी के सिक्यूरिटी को-ऑर्डिनेटर जीवेश सिंह ने कहा कि यह गलत है। अगली बार से रेट तय किया जाएगा।
डेढ़ लाख में ठेका, वसूली 28 लाख
गाड़ियाें की संख्या: 16 हजार
दाे पहियाें की संख्या 9000×150 = 13.50 लाख
पार्किंग में कुल खर्च 2.27 लाख रुपए
चार पहियाें की संख्या 5000×300 = 15.00 लाख
पार्किंग में कुल कमाई 28.50 लाख रु.
निजी जगहों पर अवैध पार्किंग में लगी गाड़ियां
दाे पहियाें की संख्या 1500×50 = 75 हजार रुपए
अवैध पार्किंग में गाड़ी 2000
चार पहियाें की संख्या 500×150 = 75 हजार रुपए
पार्किंग से कुल कमाई 1.50 लाख रुपए{सामान्यत: में रांची में दाे पहिया वाहनाें के 3 घंटे पार्किंग के लिए 5 रुपए और चार पहिया वाहनाें के लिए 20 रुपए लिए जाते हैं। इस हिसाब से कुल वाहनाें की पार्किंग लागत 1.45 लाख हाेती पर लाेगाें काे शुक्रवार काे 28.50 लाख चुकाने पड़े।



