झारखण्ड किकबॉक्सिंग खेल संघ का जज रेफ़री सेमिनार संपन्न.
Team Drishti.
आज झारखंड किकबॉक्सिंग खेल संघ की ओर से एक दिवसीय किकबॉक्सिंग जज रेफ़री सेमिनार का आयोजन लालपुर के डायनामिक फिटनेस क्लब में किया गया. जिसमे रांची धनबाद बोकारो रामगढ गोड्डा से 15 प्रतिभागियों ने इस सेमिनार में भाग लिए है.
झारखण्ड किकबॉक्सिंग खेल संघ के टेक्निकल डायरेक्टर मोहम्मद इबरार कुरैशी ने सभी प्रतिभागियों को जज और रेफ़री की बारीकियों को समझाया और थ्यूरी और प्रैक्टिकल के साथ सभी का परीक्षा लिए. जिसमे लगभग सभी प्रतिभागी उत्तीर्ण घोसित हुए. उत्तीर्ण प्रतिभागियों को झारखण्ड किकबॉक्सिंग खेल संघ के महासचिव श्री दीपक वर्मा व तकनिकी निदेशक मोहम्मद इबरार कुरैशी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए थे.