114665435 gettyimages 1195677253 594x594 1

कंगना रनौत ने फिर दिया बिवादित बयान, जानिए क्या कहा इस बार कंगना रनौत ने ?

अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बने रहती है कभी अपने बयान में 1947 की मिली आज़ादी को बिख बता देती है तो कभी सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर में उद्धव ठाकरे के बेटे अद्वितीय ठाकरे को ठहराह देती है। और आज फिर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये पुरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- डॉ शशि थरूर जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत -न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाएंगे

अभिनेत्री ने इस बार महात्मा गाँधी पर टिपडी करते हुए एक बिवादित बयान दे दिया है अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेख साझा करते हुए लिखा है की स्वतंत्रता सेनानियों को उन लोगो ने अंग्रेजो के हवाले कर दिया जिनमे लड़ने की हिम्मत ही नहीं थी। उन्होंने ये भी लिखा है की अगर ये वही लोग है जिन्होंने सिखाया की अगर कोई एक थप्पड़ मरे तो दूसरा गाल आगे कर दो। इस तरह किसी को आज़ादी नहीं मिलती ऐसे भीख मिल सकती है।

इन्हे भी पढ़े :- 1 करोड़ इनामी भाकपा माओवादि प्रशांत बोस की पत्नी को पड़ा मिर्गी का दौरा सरायकेला से लाना पड़ा रिम्स,जानिए क्या है हाल ?

Share via
Send this to a friend