20200927 124554

करणी सेना के कोकर प्रखंड अध्यक्ष बने शुभम सिंह

दृष्टि ब्यूरो,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

करणी सेना देशभर में अपनें संगठन का विस्तार और मजबूत करनें में लगी हुई है. इसी क्रम में करणी सेना द्वारा झारखंड में भी अपनें संगठन का विस्तार किया गया है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

करणी सेना द्वारा करणी सेना के कोकर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर शुभम सिंह को नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया है. शुभम सिंह नें बताया कि करणी सेना को कोकर में मजबूत करनें और सभी करणी सेना को साथ लेकर एक नया दौर स्थापित करने का काम करेंगे. गौरतलब है कि शुभम लगातार सामाजिक और देशहित के कार्यों से जुड़े रहे हैं.

Share via
Share via