20210503 204711

खलारी झामुमो ने मधुपुर सीट पर हफिजुल हसन को जीत दर्ज करने पर दी बधाई.

खलारी : झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने मधुपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी हफिजुल हसन को समस्त खलारी प्रखंड कमिटी की ओर से बधाई दी है। साथ ही श्री पासवान ने मधुपुर की जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होने हफिजुल हसन को जीत दिलाकर पूर्व मंत्री स्व हाजी हुसैन को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित किये है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं दुसरी ओर बीजेपी के आला नेताओं ने जो झारखण्ड की वर्तमान हेमंत सरकार को गिराने की मंशा पाल रखा था वह चकनाचूर कर दिया मधुपुर की जनता ने। यह मधुपुर उपचुनाव जीत एक तरह से हेमंत सरकार के सफल कार्य निपुणता का परिणाम है, इसलिए मधुपुर की जनता बधाई के पात्र हैं।

ख़लारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend