24 घंटे में हत्यारा गिरफ्तार (killer arrested)
killer arrested
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखण्ड के सराइकेला खरसावा को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने महज एक दिन में ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया है । गौरतलब है की एक घर में बुधवार को हुए 55 वर्षीय करमू मुंडा नामक व्यक्ति का हत्या कर दिया गया था। जिसका खुलासा पुलिस ने किया और हत्यारा को गिरफ्तार (killer arrested ) कर लिया है
करमू मुंडा हत्याकांड उद्भेदन
बता दे मृतक की पत्नी मानी मुंडा उसके प्रेमी राजेश रजक और अन्य सहयोगी सुशील सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अनुमंडल कार्यालय के समीप झोपड़ी नुमा घर में बुधवार को हुए 55 वर्षीय करमू मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए के भीतर मृतक की पत्नी मानी मुंडा उसके प्रेमी राजेश रजक और अन्य सहयोगी सुशील सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कातिल की हत्या में प्रयोग की गयी हथियार रिकवर
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त प्लास्टिक का राशि मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि गिरफ्त में आई मृतक की पत्नी मानी मुंडा मृतक की दूसरी पत्नी है। उसने अपने प्रेमी राजेश रजक जो मृतक का स्टाफ था के साथ मिलकर एक अन्य सहयोगी सुशील सरदार के सहयोग से प्लास्टिक के रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी थी। इस दौरान मृतक के 7 साल के पोता कर्म मुंडा को भी लेकर भाग गए थे। सरायकेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है।





