Hemant Soren Mines Lease

हेमंत सोरेन माइंस लीज (Hemant Soren Mines Lease) और शैल कंपनी के मामले में सुनवाई 24 मई को

आकाश शर्मा / रिक्की  राज

झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनियों में निवेश और माइनिंग लीज (Hemant Soren Mines Lease) के पर सीबीआई जांच के मामले पर सुनवाई अब 24 मई को होगी । आज सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार ने बताया कि चुकि  दोनों मामले में कपिल सिब्बल   सरकार के वकील हैं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक एसएलपी फाइल किया है  जिसमे उन्होंने चैलेंज किया है की जो दस्तावेज ED  को   पूजा सिंघल मामले में जाँच के दौरान  मिले है और ED ने उसे हाई कोर्ट को सौपा है जिसके अलार्मिंग डाकुमेंट कहा जा रहा है उसे सरकार के वकील होने का कारण वे भी देखना चाहते है  जिसे ED के वकील ने कहा की यह जाँच का विषय है और  डॉक्युमेंट  माननीय हाई कोर्ट  KO सौपे गए है उसे जाँच पूरी होने तक जनता में पुब्लिक नहीं क्र सकते इससे जांच में खलल पड़ सकती है . अब इस मामले की  सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल यानि 20 तारीख को  होनी है इसलिए कोर्ट ने अब सुनवाई की तारीख 24 मई तय की है

मनरेगा scam जांच पर हाई कोर्ट में कल अहम सुनवाई

गौरतलब है की रांची के अनगड़ा में माइंस के लिए 88 डिसमिल जमीन हेमंत सोरेन को आवंटित करने के मामले को लेकर दायर जनहित याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई आज,हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण के खंडपीठ कर रही हम थी सूत्रों की माने तो इस मामले में ईडी ने कोर्ट को सील बंद लिफाफे में कई सेल कंपनियों की जानकारी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via