File

शेल कंपनी मामला : हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई

  1. ( supreme court ) दूसरी तरफ हाईकोर्ट में मेरिट पर सुनवाई

झारखंड के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम रहने वाला है दरअसल एक सर्वोच्च न्यायालय (  supreme court)  और एक उच्च न्यायालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ शेल कंपनी के मामले में सुनवाई होगी .

सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार ने एक एसएलपी दायर किया है जिसमें हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर शेल कंपनी मामले में दर्ज पीआईएल के मेंटेबलिटी को सही बताते हुए मेरिट पर सुनवाई शुरू करने की तारीख 10 जून तय की थी । जिसके बाद झारखंड सरकार मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई और सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चैलेंज करते हुए एक एसएलपी दायर किया जिसकी सुनवाई कल यानी शुक्रवार को होनी है।

वहीं दूसरी ओर शेल कंपनी के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में भी शुक्रवार को सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट ने 10 जून की सुनवाई में 17 जून का समय सुनवाई के लिए निर्धारित किया था चुकी सरकार के तरफ से महाअधिवक्ता राजीव रंजन ने हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था की उन्होंने कोर्ट के फैसले पर अपनी असहमति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया है इसलिए उन्हें वक्त दिया जाए जिसके बाद कोर्ट ने उनका पक्ष सुनने के बाद 17 जून की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी ।

जानकारी के मुताबिक सरकार का पक्ष रखने वाले एडवोकेट कपिल सिब्बल और एडवोकेट जनरल राजीव रंजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर इसका असर पड़ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via