Violation Of Code Of Conduct

आचार संहिता उलंघन मामले में कोतवाली थाना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय . Avinash Pandey reached Kotwali police station in violation of code of conduct

आकाश शर्मा/ रिक्की राज

Avinash Pandey reached Kotwali police station in violation of code of conduct

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय की मुश्किलें बढ़ गयी है । दरअसल  उनके खिलाफ कोतवाली थाना रांची में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन  (violation of code of conduct)  मामले पर प्राथमिकी दर्ज करायी  गयी थी . बीजेपी    प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग गए थे और उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी की अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में कांग्रेस को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी…. इस दौरान कहा गया था कि पंचायत चुनाव जीतने पर जन प्रतिनिधियों को संगठन में जगह दी जाएगी ताकि, उनके अनुभव का लाभ संगठन की मजबूती में मिल सके । फ़िलहाल  झारखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है । इसी शिकायत के बाद  रांची के कोतवाली थाने FIR दर्ज की गयी थी..  इस FIR के बाद कोतवाली थाना ने धारा-188 आईपीसी,और 130 रिपेरजेंटेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था..आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के विधायक मंत्री और अन्य कांग्रेसी कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस के सामने अपनी सफाई दी ।

 

हेमंत सोरेन माइंस लीज (Hemant Soren Mines Lease) और शैल कंपनी के मामले में सुनवाई 24 मई को

 

उसके  बाद अविनाश पांडे बाहर  निकलकर उन्होंने  मीडिया  से बात की और कहा की   जो उनपर आरोप लगाया गया है वह सरासर गलत है और भारतीय जनता पार्टी गुमराह करने की कोशिश कर रही है क्योंकि पिछले दो दिवसीय दौरे पर झारखंड सिर्फ संगठन को मजबूत करने की चर्चा को लेकर आए थे और कार्यालय में बैठकर ही कांग्रेस के कार्यकर्ता से बातचीत हुई थी इस पर कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via