20260130 233034

घर मे चल रही थी शादी की तैयारियां लेकिन बेटा गायब उसके बाद जो हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए..

घर मे चल रही थी शादी की तैयारियां लेकिन बेटा गायब उसके बाद जो हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के कोडरमा जिले में महीने भर पहले शादी की तैयारियां चल रही थी । लेकिन आज मातम पसरा है । ऐसा  दुखद घटना सामने आई है, जिससे पूरा मुहल्ला गमगीन है । दरअसल जिस युवक की शादी होनी थी वह युवक शादी के दस दिन पहले गायब हो जाता है फिर 72 दिनोंके बाद उसका शव पास ही के एक कुएं से बरामद होता है ।

ये दुखद कहानी है कोडरमा के दर्शील बर्णवाल उर्फ सोनू की। वह चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह इलाके का निवासी था। उसकी शादी 29 नवंबर 2025 को तय थी, लेकिन 19 नवंबर 2025 को वह अचानक घर से लापता हो गया था। परिवार ने तुरंत चंदवारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।29 जनवरी 2026 (गुरुवार शाम) को उसके घर से महज 100 मीटर दूर एक कुएं (सुखदेव मोदी के कुएं) से उसका क्षत-विक्षत और सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की पहचान उसके मोबाइल फोन और कपड़ों से परिजनों ने की। मोबाइल उसकी जेब में ही मिला था, और उसकी आखिरी लोकेशन भी घर के आसपास की ही थी।

20260130 232817

अब परिजन इसे हत्या मान रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। मां ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है  रिपोर्ट का इंतजार है। जांच जारी है, लेकिन अभी तक हत्या या आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई है।

यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है, क्योंकि शव घर के इतने करीब मिला है। परिवार और स्थानीय लोग लंबे समय से तलाश कर रहे थे।

भतीजे की शादी की तैयारी कर रहे थेः मृतक की चाची

दर्शील की मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उनका कहना है कि बेटा तो वापस नहीं आया, लेकिन उसे इस मुकाम तक जिसने भी पहुंचाया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। दर्शील की चाची सुषमा देवी ने कहा कि हम तो अपने भतीजे की शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन किसी ने उसकी हत्या कर दी और उसे कुएं में फेंक दिया।

इधर, दर्शील का छोटा भाई विवान हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करता है। भाई के लापता होने के बाद से वो घर पर ही है और वह भी लगातार इस आस में था कि शायद उसका भाई लौटेगा और घर में फिर से खुशियों का माहौल होगा। लेकिन 72 दोनों के बाद उसके भाई का शव मिलने से वह भी हताश है।

Share via
Share via