मारंगलोइया पिकेट में कोविड-19 की जांच की गई.
लातेहार, मो०अरबाज.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लातेहार/बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया पिकेट में आज ग्यारह बजे पूर्वाह्न से शाम तीन बजे अपराह्न तक कोविड-19 की जांच की गई बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के आदेशानुसार आज सुबह से हीं मारंगलोइया पिकेट प्रभारी मुखतार अंसारी के अगुवाई में पुलिस आज दिनभर बिना मास्क पहनें हुए अभियान के तहत मोटरसाइकिल चालकों को बालूमाथ अस्पताल से आये हुए डाक्टरों की टीम ने जांच की।
उक्त डाक्टरों ने 65 आम आदमी की कोरोना जांच की। जिसमें डाक्टर की टीम रंजीत कुमार(एमपीडब्ल्यू), रमेश कुमार (एमपीडब्लू), संजय गंझू (एमपीडब्लू), गुलाम कुरैशी (एमपीडब्लू), मिथिलेश कुमार (एमपीडब्लू), राजेश्वर कुमार (फोरथ ग्रेड) की टीम जांच की। इस कार्य के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी एवं पिकेट प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।





