Left16176010

टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू समेत तीन बड़े उग्रवादियों(NAXAL) की संपत्ति होगी जब्त

 

Ranchi : कोल परियोजनाओं के जरिये काली कमाई करने वाले टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू समेत तीन बड़े उग्रवादियों(NAXAL) की संपत्ति जब्त होगी. चतरा में सक्रिय टीपीसी उग्रवादी ब्रजेश गंझू, रिजनल आक्रमण गंझू और भीखन गंझू की संपत्ति का चतरा पुलिस ने खाका तैयार किया है. इन सभी के खिलाफ लेवी-रंगदारी वसूली के मामलों में यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.

(Murder In Hotel) होटल में युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

एनआईए और झारखंड पुलिस के रडार पर है तीनों उग्रवादी

टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू, आक्रमण गंझू और भीखन गंझू एनआईए और झारखंड पुलिस के रडार पर है. झारखंड पुलिस ने ब्रजेश गंझू के ऊपर 25 लाख, आक्रमण गंझू के ऊपर 15 लाख और भीखन गंझू के ऊपर 10 लाख इनाम घोषित कर रखा है. जबकि एनआईए ने ब्रजेश गंझू के ऊपर 5 लाख, आक्रमण गंझू के ऊपर तीन लाख का इनाम घोषित किया है, वहीं भीखन गंझू के ऊपर एनआईए ने कोई इनाम घोषित नहीं किया है. टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने इन तीनों उग्रवादियों को मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है.

रूपा तिर्की(RUPA TIRKEY )मौत मामला

एनआईए व ईडी की भी भूमिका अहम

झारखंड में नक्सलियों पर नकेल कसने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी की महत्वपूर्ण भूमिका है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनआईए को कुल 19 केस सौंपे गये हैं. इन कांडों में हजारीबाग के एक, लातेहार के तीन, रांची के पांच, चतरा के चार, गिरिडीह के दो, पलामू के एक, सरायकेला व चाईबासा के एक केस- केस शामिल हैं. जबकि झारखंड पुलिस ने 25 लाख से ऊपर की लेवी से जुड़े कांडों की सूची व कार्रवाई का निवेदन ईडी से किया है. ईडी को 10 कांडों की सूची भेजी गई है. भाकपा माओवादियों के खिलाफ 8, टीपीसी के खिलाफ एक व पीएलएफआई के खिलाफ एक केस की जांच का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है.

जलाशय मामले (Reservoir)में हाईकोर्ट ने पांच महीने में हुए काम की मांगी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via