kurmi aandolan: कुरमी संगठनों का रेल रोको आंदोलन को रेल प्रशासन ने किया फेल गोमिया विधायक लम्बोदर महतो हिरासत में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
kurmi aandolan : झारखण्ड में कुरमी समाज का आंदोलन विशाल रूप लेता जा रहा है। आज से शुरू हुआ रेल रोको आंदोलन में हजारो कुरमी लोग शामिल हुए। लेकिन रेल प्रशासन ने उनके मसूबो पर पानी फेर दिया है।
जाहिर है की वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच व आदिवासी कुड़मी समाज ने आदिवासी जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है. ऐसे में आज यानि बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन पर हज़ारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गोमो बरवाडीह-डेहरी स्पेशल सवारी ट्रेन के आगे पटरी पर बैठ गए.इधर पुलिस ने गोमिया के विधायक लम्बोदर महलो को हिरासत में ले लिया है
उन्हें मुरी जंक्शन में हिरासत में लिया गया। फ़िलहाल उन्हें सिल्ली थाना में रखा गया है इससे पहले कुड़मी समाज के लोगों का तोपचांची थाना क्षेत्र के भुंइया चितरो में जुटान हुआ, जिसके बाद एक विशाल जुलूस गोमो जंक्शन की ओर बढ़ा. खेशमी के रेलवे ओवरब्रिज के सामने पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
लेकिन भीड़ के आगे पुलिस ने हाथ खड़े कर दिये. जुलूस को गोमो के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गुरूद्वारा के सामने रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन यहां भी पुलिस पस्त हो गई. गोमो स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या 2, 3 और 4 में प्रदर्शनकारी बैठ कर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं





