Screenshot 2023 09 19 11 56 51

Ramgarh Story : भू माफियाओं में शामिल हुए खाकी वर्दीधारी, जीएम लैंड पर कब्जा करने उतरी पूरी टीम

Ramgarh story : अरगड्डा के बिंझार रोड के सड़क किनारे जीएम लैंड पर हो रहा है अवैध कब्जा

रामगढ़। सोमवार को अरगड्डा बिंझार रोड के सड़क किनारे मौजूद कई एकड़ सरकारी जमीन पर अचानक निर्माण कार्य शुरू हो गया। सरकारी जमीन पर अचानक धावा बोलने वाले कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग में शामिल पदाधिकारी ही थे। सिविल ड्रेस में पहुंचे पदाधिकारी की पहचान बासल थाना प्रभारी विकास आर्यन और रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामनंदन सिंह के रूप में हुई। मरार मौजा का खाता 1 प्लॉट नंबर 1423 रामगढ़ अंचल कार्यालय के दस्तावेज में जीएम लैंड के रूप में दर्ज है। इस जमीन पर कई वर्षों से भू माफियाओं की नजर थी। इस बार शहर के बाहर से पहुंचे लोगों ने इसे अपनी जागीर बनाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध शुरू किया तो वहां खाकी वर्दीधारी दबंगई करने पहुंच गए।

हेसला के दो ग्रामीणों को हाजत में किया गया बंद

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण प्रदीप बेदिया ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने इस सरकारी जमीन को भू माफियाओं से अब तक बचा कर रखा है। सोमवार को जब पुलिस पदाधिकारी ही भू माफिया बनकर वहां पहुंच गए तो ग्रामीण भी डटकर सामने खड़े हुए। लेकिन पुलिस पदाधिकारी के द्वारा हेसला के इम्तियाज़ खान और उनके भाई भोला खान को हाजत ने बंद कर दिया गया। इसके अलावा ग्रामीण पर रौब दिखाते हुए यह कहा गया कि जब तक कोई स्टे आर्डर नहीं आएगा तब तक काम बंद नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने अंचल अधिकारी और अन्य पदाधिकारी को दी है।

अंचल से पहुंचे कर्मचारी, उनकी नहीं सुने पुलिस पदाधिकारी

अंचल कार्यालय में की गई शिकायत के बाद पदाधिकारी ने सबसे पहले राजस्व कर्मचारी सुखदेव कुमार को अवैध निर्माण कार्य रुकवाने के लिए भेजा। सुखदेव कुमार ने बताया कि वहां पहुंचने के बाद किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। वे जैसे ही पहुंचे थाना प्रभारी वहां से निकल गए। इसके बाद भी वहां मौजूद लोगों को उन्होंने काम रोकने को कहा। लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने वहीं से दोबारा अंचल अधिकारी सुरेंद्र पासवान को फोन कर इस दबंगई की सूचना भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via