latehar

Latehar News:-डीसी ने दिया निर्देश,चिह्नित कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले बैंक अधिकारियों पर करें कार्रवाई

Latehar News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Drishti  Now  Ranchi

उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलआरएसी) एवं (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2022-2023, बैंकों की उपलब्धियों पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सीडी रेशियो पर चर्चा, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षा कई दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि वर्ष 2022-23 के वार्षिक साख योजना का कुल लक्ष्य 372,23.06 लाख है। इसके विरूद्ध तीसरी तिमाही में 463,99.02 लाख की उपलब्धि हुई है, जो लक्ष्य का 124.65 प्रतिशत है। वहीं वार्षिक साख योजना के अंतर्गत प्राथमिक क्षेत्र का कुल लक्ष्य 298,47.77 लाख है। इसके विरुद्ध तीसरी तिमाही में 246,88.19 लाख की उपलब्धि हुई है, जो लक्ष्य का लगभग 82.71 प्रतिशत है। सीडी रेशियो की समीक्षा में बताया गया कि दिसंबर, 2022 तिमाही में सीडी रेशियो 38.90 प्रतिशत रहा। इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल एसीपी लक्ष्य 21,081 निर्धारित है। इसके विरुद्ध तीसरी तिमाही में 11498 किसानों का केसीसी ऋण दिया गया है, जो लक्ष्य का 54.54 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देशित किया गया कि वैसे बैंक अधिकारी जो कार्य में लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई किया जाए।

वहीं बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता शत प्रतिशत खोला जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। बैठक में आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, एलईओ, भारतीय रिजर्व बैंक रांची के जीएम, एलडीएम समेत जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत कई थे।

Share via
Send this to a friend