Img 20201209 Wa0059

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न। सीडी रेसियो,केवाईसी,ऋण सहित अन्य विषयों की प्रगति पर समीक्षा,दिये गये आवश्यक निर्देश। बैठक में जिला साख योजना 2020-21,सितम्बर 2020 तक की उपलब्धि की समीक्षा,सीडी रेसियो पर समीक्षा,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उपलब्धि पर समीक्षा,कृषि ऋण प्रवाह की प्रगति पर समीक्षा,पीएमईजीपी की उपलब्धि पर समीक्षा,एसएचजी की उपलब्धि पर समीक्षा,अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दे की समीक्षा की गई।

सूचना भवन सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत का अनुमोदन तथा एजेण्डा रखा गया। जिसमें जिला साख योजना 2020-21,सितम्बर 2020 तक की उपलब्धि की समीक्षा,सीडी रेसियो पर समीक्षा,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उपलब्धि पर समीक्षा,कृषि ऋण प्रवाह की प्रगति पर समीक्षा,पीएमईजीपी की उपलब्धि पर समीक्षा,एसएचजी की उपलब्धि पर समीक्षा,अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दे की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर पीएम किसान हितग्रही को दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत केसीसी ऋण देकर अच्छादन करना है। साथ ही मुद्रा ऋण भी ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा देने की बात डीसी श्री आनन्द के द्वारा कही गई। किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण की समीक्षा के क्रम में खराब पदर्शन करने एक्सिस बैंक,बन्धन बैंक तथा इंडसईंड बैंक को अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश डीसी श्री आनन्द के द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कोआॅपरेटिव बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, बैंक आॅफ महाराष्ट्र एवं बन्धन बैंक के खराब प्रदर्शन पर डीसी श्री आनन्द ने योग्य लाभुकों को ऋण वितरण कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं स्वयं सहायता समूह की बैंकवार समीक्षा में क्रेडिट लिंकेज में खराब प्रदर्शन वाले बैंकों को लक्ष्य अनुरूप कार्य करने की नसीहत दी गई।

इस अवसर पर सभी बैंक सर्टिफिकेट केस के लिए रजिस्टर का मिलान करें तथा सभी छोटी राशि वाले खातों को बैंक अपने बैंक के समझौता प्रस्ताव द्वारा बन्द करें। सभी बैंक जिनकी प्रगति इस तिमाही खराब रही है,आने वाली तिमाही में वे अच्छा प्रदर्शन करें । इस अवसर पर बताया गया, कि पीएमईजीपी में उपलब्धि शतप्रतिशत हो चुकी है तथा हजारीबाग जिले का स्थान राज्य में प्रथम रहा है। जिस पर डीसी श्री आनन्द ने संतोष जाहिर किया और महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के कृत कार्यों की सराहना की गई।

इस अवसर पर बताया गया कि 29 दिसम्बर को जिले में क्रेडिट कैम्प के माध्यम से लाभुकों को ऋण वितरण की जाएगी । इस अवसर पर नाबार्ड के किसान सम्बन्धी पुस्तक का विमोचन डीसी श्री आनन्द के द्वारा किया गया। बैठक में हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, रिवर्ज बैंक के ऋषिकांत, नाबार्ड एजीएम, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via