SmartSelect 20210603 141919 Chrome

शराब माफिया नरेश सिंघानिया गिरफ्तार, राँची पुलिस को मिली सफलता.

राँची : रांची में अवैध शराब का माफिया नरेश सिंघानियां को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इस पर अवैध शराब का कारोबार करने और 22 लोगों की मौत का मामला दर्ज है। यह पिछले 4 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची पुलिस के मुताबिक एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेश सिंघानियां अपने रिश्तेदार के घर नामकुम के जोरार आया है। जानकारी मिलते ही नामकुम थना प्रभारी को अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद प्लानिंग के साथ गुरुवार की सुबह इसे इसके संबंधी के घर से ही दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस नरेश सिंघानिया से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में रांची में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी। जहरीला शराब पीने से जैप के भी दो जवानों की भी मौत हुई थी। पुलिस नें घटना के बाद जब तफ्तीश की तब इस प्रकरण में नरेश सिंघानिया का नाम सामनें आया था।

पुलिस उसी वक़्त से इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी करती रही लेकिन वह हर बार चकमा देकर भागता रहा। आखिरकार चार साल बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। शराब कांड में हुई मौत के बाद सरकार नें इस मामले में दो थानेदार और एक उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था।

Share via
Send this to a friend