JGJGHJG

झारखण्ड के लोहरदगा में IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद.

SAURABH SINHA

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड  में बसंत पंचमी के दिन नक्सलियों ने घिनौनी हरकत की है नक्सलियो ने लोहरदग्गा जिले में एक IED ब्लास्ट करवाया है जिसमे दो जवान घायल हो गए जबकि एक SAF का जवान शहीदे हो गए है  लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की मौत हो गई हैं । घटना के बाद  रांची स्थित मेडिका अस्पताल लाया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जवान की मौत हो गई।लोहरदगा के सेरेंदाग थाना क्षेत्र के जंगल में आईडी विस्फोट की चपेट में आने से SAF 3 के जवान दुलेश्वर परास को गंभीर अवस्था में हेलीकॉप्टर से रांची स्थित खेलगांव के हेलीपैड लाया गया। जहां वहां से उसे एंबुलेंस के माध्यम से मेडिका अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शहीद जवान झारखण्ड के गुमला के रहने वाले थे .

Share via
Send this to a friend