hathi 1

Lohardagga News :-जंगली हाथियों का कहर लोहरदग्गा में एक बार फिर ,3 लोगो को पटककर मार डाला

Lohardagga News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. राज्य के कई जिलों में जंगली हाथियों के झुंड को विचरण करते देखा जा सकता है. रविवार को लातेहार, लोहरदगा, जामताड़ा और रांची के कुछ स्थानों पर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया. लोहरदगा जिला एक बार फिर हाथियों के कहर से तबाह हो गया है। भांडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. यहां हाथी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला है। इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। इलाके में हाथियों के बढ़ते आतंक को देखते हुए पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीमों ने एक साथ काम करना शुरू कर दिया है.

एक दिन के भीतर चार लोगों की मौत हो गई।

झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. ये जंगलों से भटक कर आबादी वाले इलाकों में घुसकर काफी परेशानी खड़ी करते हैं। रविवार और सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा लोहरदगा जिले में देखने को मिला. एक ही दिन में जंगली हाथियों ने चार लोगों की जान ले ली। जिले के कुडू थाना क्षेत्र में रविवार की रात जंगली हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. गजराज में दहशत सोमवार की सुबह तक बनी रही। भांडरा थाने के पास एक गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर तीन लोगों को मार डाला और फिर वापस चले गए.

रांची और लातेहार हाथियों के आतंक से त्रस्त हैं

बताया जा रहा है  कि रविवार को एक जंगली हाथी ने लातेहार और रांची में भी तबाही मचाई थी. लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के बोड़ा पंचायत क्षेत्र के गरडग गांव की रहने वाली जीपियासक देवी को सूंड में लपेटकर बेरहमी से पीटा गया. हालांकि अस्पताल ले जाने के बाद महिला की मौत हो गई। हालांकि रांची के बेड़ो थाने के पास बारीडीह गांव में एक जंगली हाथी ने काफी हंगामा किया. गांव में हाथी ने अनीता उरांव का कच्चा घर पूरी तरह से तबाह कर दिया। महिला का अपने बच्चों के साथ घर से सुरक्षित बाहर निकलने का मौका होते हुए भी यह गर्व की बात है।

Share via
Send this to a friend