लव जिहाद प्रकरण ( love jihad ) पूजा ने पुष्पेंद्र उर्फ़ आफ़ताब पर मिर्जापुर कोर्ट में किया केस पुलिस हरकत में आई
By : vinay panday
लव जिहाद प्रकरण ( love jihad )आफताब ने पुष्पेंद्र बनकर पूजा को प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी की और बेटी जन्म लेने के बाद उसे धोखा देकर फरार हो गया । अब लव जेहाद की मार झेलती पूजा न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। लड़की up से गहड़वा आई थाना में रिपोर्ट लिखवाने तो उसे लौटा दिया गया। अब उसने up के मिर्जापुर कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है। जिसके बाद सोनभद्र पुलिस ने संज्ञान लिया फ़िलहाल एक बार फिर पीड़िता झारखण्ड के गढ़वा पहुंची अब गढ़वा sp के आदेश पर मामले पर आगे की कार्यवाई की जा रही है।
पूजा यूपी के सोनभद्र जिलांतर्गत गुरमा की रहने वाली है। जबकि युवक गढ़वा के मेराल थाने के सोहबरिया का रहने वाला है। पूजा का कहना है कि आफताब अंसारी गुरमा में उसके घर के पास अपना दवा दुकान चलाता था। उसी दौरान उससे जब संपर्क हुआ तो उसने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह और घर मिर्जापुर जिले का लालगंज बताया और शादी करने के लिए दबाव बनाया। घर के परिजन इसके लिये जब तैयार नहीं हुए तो दोनों ने भागकर मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद आफताब ने विवाहिता को लालगंज में अपना घर बताकर ले गया। वहां से तीन चार दिन बाद वह मिर्जापुर ले लाया और किराए पर कमरा लेकर वहीं रखने लगा। एक बार विशेष परिस्थिति में पुष्पेंद्र उर्फ आफताब उसे अपने गांव लाया जहां भेद खुलने के बाद पूछने पर हमेशा उसने स्वयं को हिन्दू बताता रहा और प्रमाण के रूप में पुष्पेंद्र सिंह नाम और लालगंज घर होने से संबंधित एक फर्जी आधार कार्ड दिखाता रहा। आखिर कार एक दिन पुष्पेंद्र उर्फ आफताब का भेद खुल हीं गया,उसके बाद पूजा को एहसास हुआ की उसने गलत व्यक्ति के साथ शादी कर ली है, इस बीच एक बच्ची को भी जन्म दिया है,
एक बार वह मुहर्रम के दौरान उसे लेकर जब सोहबरिया आया तब उसके घर के लोगों को देख पक्का हो गया कि वह धोखा की शिकार हो गयी है। वापस मिर्जापुर लौटने के बाद एक दिन उसने जब आफताब के पर्स को फाड़कर देखा तो उसका आफताब अंसारी नाम और झारखंड के मेराल थाने के सोहबरिया से संबंधित पता वाला आधार कार्ड मिला। यह भी पता चला कि आफताब उसके साथ शादी से पहले से शादीशुदा है और पहली पत्नी से उसके बाल बच्चे हैं। पूजा को पुष्पेंद्र बना आफताब का हकीकत पता होने के बाद जहां पूजा को छोड़ आफताब फरार है वहीं पूजा के ससुराल यानी आफताब के घर वालों ने भी पूजा को अपनाने से इंकार करते हुए उसे बेघर कर दिया है, क्योकी आफताब पहले से ही शादी शुदा हैं, अब पति की खोज में पूजा अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ दर दर भटक रही है। उसने मेराल थाने को घटना की जानकारी भी दी तथा न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने कम्प्लेन नहीं लिया तब जाकर उसने up के मिर्जापुर कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
मेराल थाना क्षेत्र का यह सोहबरिया गांव है जहां आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ आफताब रहता है उसके घर पर पूरा परिवार है आफताब पहले से शादी सुदा इंसान है वर्ष 2012 में उसकी शादी हुई थी जिससे उसके दो बच्चे भी है वह यूपी में मिर्जापुर के क्षेत्र में नेटवर्किंग दवा कंपनी डेक्सन में एमआर का काम करता था वह गुरमा में पूजा के संपर्क में आया और बात होते होते प्यार में तब्दील हुआ इस बात को खुद आरोपी पुष्पेंद्र जो अब आफताब है उसने भी कबूला है पीड़ित महिला मिर्जापुर कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई है इससे पहले वह अपने ससुराल दो बार आ चुकी है मुहर्रम और एक समय और आई थी छानबीन में पता चला कि आफताब ने ही अपने नाम को बदल कर लव जिहाद को अंजाम दिया है उसने पूजा से शादी भी की है और उससे उसके बच्चे भी है गांव के लोग भी दबी जुबान में ही सही गांव के लोग भी इसे गलत मान रहे है। आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ आफताब ने माना कि वह उसके संपर्क में था लेकिन शादी उसने नही किया है और बच्चा उसका नही है। पिता जो कि पेशे से ताईद है उन्होंने कहाकि मामला मिर्जापुर कोर्ट से चल रहा है नोटिस भी आया था। भाई अफजल अंसारी ने कहाकि पूरी जानकारी हमे नही है मुहर्रम में जब घर आई थी तो फोन के द्वारा मुझे जानकरी हुआ है।
बीजेपी से विधायक भानु प्रताप साही ने कहाकि इस सरकार में केवल और केवल तुस्टीकरण की राजनीति हो रही है।