Love  Jihad

LOVE  JIHAD :लव जिहाद का मामला ! महाराष्ट्र की बेटी ने लगाया आरोप यश बनकर तनवीर उसकी आपत्तिजनक फोटो ली फिर ब्लेकमेल किया

LOVE  JIHAD: लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है मामला झारखण्ड और महाराष्ट्र से से जुड़ा है दरअसल महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा रांची पुलिस को मामला भेजा गया है। जिसमें बिहार की रहने वाली एक मॉडल ने यश मॉडल के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे पहली मुलाकात यश नाम बताकर की थी। जब उसका असली नाम तनवीर खान पता चला, तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बाद से उसे ब्लैकमेल करने और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं इस मामले में युवती ने सीएम को ट्वीट कर गुहार लगाई है। साथ ही सोसल मीडिया पर भी अपना दुःख प्रगट किया है वहीं पुलिस रांची में मामला दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह रांची में यश मॉडल के मालिक तनवीर खान से उसकी दोस्ती हो गई। पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था। मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के दौरान होली में नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ फोटो खींचे थे। इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया। आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदले और शादी का दबाव बनाने लगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

इधर आरोपी तनवीर इन आरोपों को सिरे खारिज कर रहा है। वहीं तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। कोर्ट में दिए एक एफिडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था। मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था। वह ऐसा करता था, ताकि दोनों साथ रह सकें। इसके अलावा कबूल किया है कि वह आगे से वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा।
साथ ही कहा कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर वह मॉडल ब्लैकमेल कर रही है। मुझे झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही है। तनवीर ने कहा कि इस युवती ने मेरे बिजनस को नुकसान पहुंचाया। जब मैंने इससे भरपाई की मांग की तो वो मुझे ब्लैकमेल करने पर उतर आई है। आगे अपने बयान में कहा कि इससे पहले इस युवती ने मेरी न्यूड तस्वीर मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को भेजा था, लेकिन मैंने इग्नोर कर दिया था।

बीजेपी के प्रवक्ता ने भी इस मामले को लेकर एक बयां दिया है जिसमे कहा गया है की आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी होनी चाहिए ताकि बेटी को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via