मैया सम्मान योजना सिर्फ राजनीतिक स्टंट और वोट की लॉलीपॉप : राफिया नाज़ का झारखंड सरकार पर तीखा हमला
रांची : बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मैया सम्मान योजना पर करारा हमला बोला है। उन्होंने इसे महिलाओं के सम्मान की योजना नहीं, बल्कि महज़ “चुनावी नौटंकी” और “वोट की लॉलीपॉप” करार दिया। राफिया नाज़ ने कहा, “यह सरकार चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती है और सत्ता में आते ही उन वादों को कूड़ेदान में फेंक देती है। महिलाओं के नाम पर किया जा रहा यह सबसे बड़ा राजनीतिक छल है।”
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फॉर्म तक नहीं मिल रहे, महिलाएं दफ्तर-दफ्तर भटक रही हैं
बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि प्रदेश के दर्जनों जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि महिलाओं को आवेदन फॉर्म ही उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। ब्लॉक और पंचायत स्तर पर अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं।“जिन महिलाओं के लिए यह योजना बनाई गई, वही महिलाएं आज दफ्तर-दफ्तर की खाक छान रही हैं, लेकिन सरकारी तंत्र उन्हें फॉर्म तक देने को तैयार नहीं। ऐसी योजना का क्या फायदा जिसमें प्रवेश द्वार ही बंद हो?” राफिया नाज़ ने सवाल उठाया।
65% महिलाओं के खाते में एक रुपया भी नहीं आया
राफिया नाज़ ने आरोप लगाया कि जिन महिलाओं ने किसी तरह फॉर्म भर भी दिए, उनमें से 65 प्रतिशत से अधिक महिलाओं के खातों में आज तक एक भी किस्त नहीं आई है। उन्होंने कहा “सरकार ने महिलाओं को सिर्फ झूठे आश्वासन और खोखली तारीखें दी हैं। एक तरफ मैया सम्मान योजना का लॉलीपॉप और दूसरी तरफ सभी सरकारी सहायता के दरवाजे बंद। महिलाओं का पैसा रोककर सरकार बैठी है और जनता को सपने दिखा रही है। यह शर्मनाक और निर्दयी सरकार है।” राफिया नाज़ ने कहा।
फर्जी आंकड़े, पोस्टरबाजी और आधी से ज्यादा जिलों में ठप योजना
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और उसके अधिकारी मिलकर इस योजना को फर्जी आंकड़ों व पोस्टरबाजी के दम पर चला रहे हैं। हकीकत यह है कि आधे से ज्यादा जिलों में योजना पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, लेकिन सरकार झूठ को ही उपलब्धि बनाकर प्रचार कर रही है।
राफिया नाज़ ने तंज कसते हुए 3“यह सरकार जनता को सत्य नहीं, सिर्फ प्रचार और भ्रम देती है। यह कोई ‘मैया सम्मान योजना’ नहीं, बल्कि खुल्लम-खुल्ला ‘वोट योजना’ है।”







