गोड्डा में पुलिस का बड़ा एक्शन: बिहार चुनाव से पहले अंग्रेजी शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को डुमरिया पुल के पास एक चेकिंग अभियान के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस को संदेह है कि यह शराब बिहार में आगामी चुनाव को प्रभावित करने के लिए भेजी जा रही थी। इस ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में से एक, जितेंद्र कुमार, पहले भी शराब तस्करी के चार मामलों में जेल जा चुका है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब्त शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी।

पुलिस ने जब्त शराब और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई बिहार में चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है।






