चतरा (CHATRA) में शराब माफिया की साजिश नाकाम , बिहार भेजी जानी वाली नक्सली शराब की खेप जप्त
चतरा (CHATRA) में शराब माफियाओं के विरूद्ध पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने तस्करों को एक और बड़ा झटका दिया है। SP राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिहार भेजा जा रहा नकली अंग्रेजी शराब का खेप जप्त किया गया है। चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करों के विरुद्ध वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए शराब का खेप पकड़ा है।
भागने में सफल रहे तस्कर
एनएच 22 पर स्थित मुरैनवा मोड़ के समीप से अवैध शराब का खेप पकड़ा गया है। हालांकि तस्कर मौके से गाड़ी छोड़ पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। वाहन की तलाशी के दौरान तस्करी में प्रयुक्त हुंडई Grand i10 कार व 7 कार्टून में बंद 750 एमएल का करीब एक लाख रुपये के मूल्य का 84 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियम कंपनी का स्टिकर लगा नकली अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
फरार हुए तस्करों की पहचान और कार्रवाई को ले पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। अभियान में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई ओम शरण व एएसआई अखिलेश कुमार समेत सैट 149 के सशस्त्र बल के जवान व सहायक आरक्षी शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के द्वारा चार चक्का गाड़ी में अवैध नकली अंग्रेजी शराब बिहार भेजा जा रहा है।
नए साल के जश्न के दौरान ड्राई स्टेट में होनी थी आपूर्ति
नए साल के जश्न के दौरान ड्राई स्टेट है। वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों की साजिश को विफल किया गया है। अंतरराज्यीय गिरोह के शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। इसी का नतीजा है कि निरंतर शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करें पुलिस शराब व तस्करों को पकड़ रही हैं।