IMG 20210102 WA0056

कोविड वैक्सिन को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर की तैयारियों को कर लें दुरूस्त : उपायुक्त.

Team Drishti.

देवघर : आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत कोविड वैक्सिन को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा वैक्सिन स्टोर, जिलास्तरीय कन्ट्रोल रूम, प्रखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम, प्रखण्ड स्तरीय माॅनिटरिंग टीम, प्रखण्ड स्तरीय टाॅस्क फोर्स गठन को लेकर की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपयुक्त ने कोल्ड चैन की स्थिति माईक्रोप्लान, ट्रांस्पोटशन प्लांट, डाटाबेस संधारण, स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड वैक्सिन को लेकर दिये जाने वाले प्रशिक्षण के अलावा विभिन्न बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि कार्य में कोताही या देरी बरतने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक व विभागीय कार्रवाई की जायेगी। ऐसे में आवश्यक है कि आपसी समन्वय के साथ कोविड वैक्सिन को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों के साथ प्रथम चरण में दिये जाने वाले 4500 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिये जाने वाले वैक्सिन को लेकर सभी कार्यों को पूर्ण कर लें।

इसके अलावा कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में प्रथम चरण में कर्मियों व अधिकारियों को दिये जाने वाले वैक्सिन के अलावा सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं वैक्सिन देने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के बाद लोगों से सम्पर्क व्यवस्था को बेहतर बनायें, ताकि सुनियोजित तरीके से कोविड वैक्सिन सभी को दिया जा सके।

प्रखण्डस्तरीय कोविड टास्क फोर्स को उपायुक्त ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण, वैक्सीनेटर के डाटा बेस संधारण तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा कर सिविल सर्जन व संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्रखण्ड स्तर पर किये जाने वाले कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि समय रहते प्रखण्ड स्तर की कमियों को दूर किया जा सके।

साथ हीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिलास्तरीय वैक्सीन सेंटर की कमियों को आंकना भी जरूरी है। कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए सही व्यवस्था होने और कोल्ड स्टोरेज का कामकाज सुचारु होना महत्वपूर्ण है। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में स्थापित कोल्ड चेन मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करते हुए आवश्यक व्यवस्था एवं उपकरण जैसे आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर आदि की उपलब्धता के अलावा मोहनपुर स्थित जैप-05 के पुलिस जवानों, एनडीआरएफ की टीम, मंडलकारा एवं सिविल डिफेंस के वोलेन्टियरों की सूची को तैयार करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, सिविल सर्जन डाॅ एसके मेहरोत्रा, डीआरडीए निदेशक नयनतारा कैरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशालदीप खलखो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, आरसीएच ऑफिसर डाॅ मंजूला मुर्मू, जिला जनशिकायत कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी श्री सुनील तिवारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, डीपीएम श्री नीरज कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via