Screenshot 2024 09 01 19 41 46 457 com.whatsapp scaled

बीजेपी ने झारखंड में शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने जनता से किया सीधा संवाद:

घोषणापत्र सुझाव अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने छात्र छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया:

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Screenshot 2024 09 01 19 42 01 620 com.whatsapp

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने दुमका के कन्वेंशन सेंटर में संथाल परगना के सभी महाविद्यालय के छात्रावास से आए‌ छात्र छात्राओं के साथ भाजपा के घोषणा पत्र सुझाव  (manifesto-campaign)अभियान के निमित्त सीधा संवाद किया….इस बैठक का उद्देश्य भाजपा के अगामी विधानसभा चुनाव संकल्प घोषणा पत्र के लिए युवाओं के विचार और सुझाव प्राप्त करना था…. कार्य क्रम से पुर्व संताल परगना के सभी छात्रावासके छात्र नायक नायिकाओं ने अंगवस्त्र देकर बाबुलाल मरांडी का स्वागत किया…

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आज कोल्हान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन.

बाबुलाल ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास में युवाओं की भुमिका सबसे महत्वपूर्ण है। भाजपा का संकल्प घोषणापत्र केवल एक राजनैतिक दस्तावेज नही बल्कि झारखंड के हर नागरिक के स्वप्नों और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है…. हम चाहते हैं की आपके विचार और सुझाव इसमें सम्मिलित हो।बाबुलाल ने छात्रों के सुझाव को गंभीरता से सुना और घोषणापत्र में उसे शामिल करने का आश्वासन भी दिया……उन्होंने कहा आपके सुझाव हमें झारखंड के भविष्य को और उज्जवल बनाने में मदद करेंगे….

 


 

Share via
Send this to a friend