20201215 113055

चमांतू कोलियरी के विस्थापित ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सीसीएल अधिकारी की बैठक.

बालूमाथ, प्रफुल्ल पांडेय.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल की मगध अम्रपाली द्वारा संचालित चमातू कोलेरी से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों की नौकरी और मुआवजा की समस्याओं को लेकर सोमवार की संध्या बेला में एक बैठक हुई। बैठक में लातेहार विधायक बैजनाथ राम लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार मगध आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक केके सिंहा परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान राजद प्रखंड अध्यक्ष लाल यादव युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव अशोक पासवान युवा नेता विकास कुमार अंकित पांडे आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे l

बैठक में उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सीसीएल अधिकारियों के बीच बारी-बारी से विस्थापित ग्रामीणों ने नौकरी मुआवजा और पुनर्वास से संबंधित कई समस्याएं रखीl बैठक सोमवार कि देर रात तक बैठक चली। बैठक में कोलियरी से विस्थापित होने वाले काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने सीसीएल के प्रति अपना रोष व्यक्त करते हुए कई मांगे रखी और इसे पूरा करने अपील की।

Share via
Send this to a friend