कोविड-19 एवं प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की हुई बैठक.
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में टीकाकरण अभियान की गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन,निगरानी एवं अनुश्रवण को लेकर की गई सम्बन्धित विषयों की समीक्षा। कोविड-19 एवं प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान से सम्बन्धित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में टीकाकरण अभियान की गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन, निगरानी एवं अनुश्रवण से सम्बन्धित विषयों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग,अन्य सहयोगी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को आपसी तालमेल कर अभियान को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए तैयारी की समीक्षा की गई । WHO के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर ( SMO ) दीपक कुमार ने कोविड टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में जारी गाईड लाइंस के बारे में आवश्यक तैयारियों के बारे में बताया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं पंचायत / स्कूल भवनों में टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित
तीन कमरों की उपलब्धता वाला भवन टीकाकरण केंद्र के रूप में चयन करें । जिसमें निबंधन कमरा,टीकाकरण कमरा एवं एक कमरा टीकाकरण उपरान्त निगरानी कमरा के लिए व्यवस्था किया जाएगा ।
प्रत्येक प्रखण्ड में 6-6 लोगों की टीम टीकाकरण करेंगी
टीकाकरण टीमें प्रतिदिन अधिकतम 100 लाभुकों को टीका का कार्य करेंगें । टीकाकरण का प्रथम चरण में प्रति प्रखण्ड 600 लोगों को टीका लगाया जाएगा । टीकाकरण का कार्य ANM करेंगी । मेडिकल कर्मियों के साथ MBBS डॉक्टर टीकाकरण के लाभुकों की निगरानी आधे घण्टे तक केंद्र पर ही करेंगें। विशेषज्ञ दीपक कुमार ने बताया,कि लाभुकों को 2 डोज दिया जाएगा पहला डोज के 4 हफ्ते 28 दिन के बाद दूसरा डोज दिया जाएगा । साथ ही उसी कम्पनी का डोज दिया जायेगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से अभियान की निगरानी होगी
अभियान की निगरानी के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए मेडिकल कर्मियों एवं प्रसाशनिक विभागों की अधिकारी कर्मियों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी ।
पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर सहित सामाजिक दूरी बनी रहे इसका ख्याल रखें
व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । केन्द्रों के चयन में स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगों की पहुंच में रहे और भौगोलिक परिस्थितियों को भी ध्यान में रखें।
मेडिकल टीम को प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द शुरू करें
टीकाकरण के लिए नर्सिंग स्टाफ ANM एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
हजारीबाग, कुंदन लाल.