20210104 200221

दिव्यांगजनों के लिए यंत्र-उपकरण वितरण तथा कृत्रिम अंग निर्माण के आकलन शिविर का किया गया आयोजन.

हजारीबाग : सोमवार को राज्य निःशक्तता आयोग झारखण्ड राँची के निर्देश पर जिला समाज कल्याण कार्यालय हजारीबाग की ओर से दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास एवंव सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राँची के सौजन्य से दिव्यांगजनों के लिए यंत्र-उपकरण वितरण तथा कृत्रिम अंग निर्माण के आकलन/चिन्हीकरण शिविर का आयोजन स्थानीय जिला स्कूल परिसर में किया गया । राँची से आए चार सदस्यीय विशेषज्ञों द्वारा आकलन का कार्य किया गया एवं मूक बधिरों के लिए विशेष शिक्षक/आडियोलाॅजिस्ट के द्वारा किया गया ।

इस शिविर कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ किया गया । शिविर में लगभग 450 से अधिक दिव्यांजन उपस्थित हुए,जिसमें लगभग 200 से अधिक दिव्यांगों का पंजीकरण एवं कृत्रिम अंग निर्माण का आकलन/चिन्हाकंन का कार्य किया गया । इस अवसर पर 25 दिव्यांग वृद्धजनों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया । शिविर के आयोजन से दिव्यांगजनों में काफी उत्साह देखा गया । शिविर को सफल बनाने में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,पद्मा की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वीणा कुमारी,विभिन्न परियोजनाओं कीे महिला पर्यवेक्षिकाएँ,सहायक सहित अन्य कर्मियों का योगदान रहा ।

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via