राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दायरवाद के अनुपालन से सम्बंधीत बैठक.
Team Drishti.
गुमला : उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय वेष्म में राष्ट्रीय हरित अधिकरण में दायरवाद के अनुपालन की समीक्षा बैठक सम्पन हुई। बैठक में जिला जल संरक्षण समिति के गठन सहित जल निकायों की पहचान और सत्यापन जल निकायों को प्रदूषण मुक्त करना जल शुद्धता की जाॅच करना जल निकायों की मरम्मत एवं वर्गीकरण आदि को लेकर विचार विमर्ष किया गया।
जिलास्तर पर शहरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को अपने-अपने निकाय क्षेत्र के सभी वार्ड तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में विभिन्न विभागों के योजना मद से नव निर्मित एवं पूर्व से निर्मित सभी तालाबों जलाषयों की समेकित सूची अधतन करने का निर्देष दिया गया।
जल शुद्धता के जाॅच तथा जलाषयों के शुद्धता की जाॅच के लिए प्रत्येक राजस्व ग्रामों में अवस्थित तालाब बांध जलाषय आदि से 200 एम.एल के बोतल में जल का संग्रहण कर 5 नवम्बर तक अनिर्वाय रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया।
बैठक में उपायुक्त सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकान्त, उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अम्बष्ट, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आन्नद, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया संजय पी.एम. कुजूर, भुमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा निलम सोरेग, जिला खनन, भूमि संरक्षण, उद्यायान, मत्सय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल, लधु सिचाई, जल पथ प्रमंडल व अन्य उपस्थित थे।