20250807 181650

रांची में 28 अगस्त से शुरू होगा सांसद कला महोत्सव, 20,000 से अधिक विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र में 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक “सांसद कला महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इस एक सप्ताह के महोत्सव में 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होगी। रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता का थीम “ऑपरेशन सिंदूर” और “प्रधानमंत्री मोदी का सैन्य प्रेम” होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के सैन्य प्रेम के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। संजय सेठ ने बताया कि रांची के 50 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों से संपर्क किया जाएगा, जिसमें 20,000 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में ऑन-स्पॉट पेंटिंग होगी, जिसमें प्रत्येक स्कूल से पांच श्रेष्ठ पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। इनका अंतिम दौर होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। सबसे उत्कृष्ट पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में संजय सेठ ने “परिवार सुरक्षा पुस्तिका” के बारे में भी जानकारी दी। यह पुस्तिका रांची लोकसभा क्षेत्र के परिवारों के लिए तैयार की जा रही है और इसे निःशुल्क वितरित किया जाएगा। इस पुस्तिका में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण, आधार नंबर, बैंक खाता, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा पॉलिसी, राशन कार्ड, जमीन-जायदाद और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की जा सकेंगी। श्री सेठ ने कहा कि इसका उद्देश्य आपात स्थिति में परिवार की जानकारी को एक जगह व्यवस्थित रखना है। जल्द ही इस पुस्तिका का वितरण शुरू होगा।

Share via
Send this to a friend