IMG 20210113 WA0134

सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर झारखंड में 3 नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन की अनुमति देने की मांग रखी.

रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से मिलकर झारखंड के 3 नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन करने की अनुमति देने की मांग रखी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सांसद सेठ ने बताया झारखंड एक पिछड़ा राज्य है पूर्व की रघुवर दास सरकार के प्रयास से यहां के बच्चों के भविष्य को देखते हुए 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की गई थी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा वर्ष 2019 में 3 नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हजारीबाग, पलामू, और दुमका, में की गई थी। परंतु एक सत्र के दाखिले के बाद ही अगले सत्र में दाखिले की अनुमति नेशनल मेडिकल काउंसिल के द्वारा नहीं दी गई। जिसके कारण झारखंड राज्य को 300 एमबीबीएस सीटों से वंचित रहना पड़ा।

कोरोना महामारी को देखते हुए वन टाइम रिलैक्सेशन देकर इन 300 सीटों पर दाखिला की अनुमति दी जाए। जिससे 300 छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके जिससे हमारे राज्य को भी इसका लाभ मिल सकेगा। सांसद संजय सेठ कल इसी को लेकर नेशनल मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन डॉ एस सी शर्मा से मुलाकात करेंगे।

Share via
Send this to a friend