IMG 20200928 WA0001

कातिल बना दोस्त !

आकाश शर्मा रामगढ़

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड के रामगढ जिले से एक ख़ौफ़नाक वारदात की तस्वीर सामने आयी है, जहां महज कुछ रुपये के कारण आपसी रंजिश इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोलियो से छलनी कर दिया । यह वारदात शनिवार की देर रात की है जहां चितरपुर निवासी 35 वर्षीय इम्तियाज अंसारी के सीने में मुजफ्फर खान उर्फ टांगा बाबा ने तीन गोली दाग दी। गंभीर रूप से घायल इम्तियाज को बेहतर इलाज के लिये रांची ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई । आज उसका पास शव गांव में आते ही गांव में मातम पसर गया परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया । इस मामले में डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि हत्या के आरोपी टांगा बाबा की पहचान कर ली गई है जगह जगह पुलिस उसकी गिरिफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी, यह गोलीकांड वाहन खरीद बिक्री में रुपये की लेनदेन को लेकर हुआ है।

Share via
Send this to a friend