WhatsApp Image 2022 02 03 at 12.30.29 PM scaled

निगम (Nagar Nigam)ने सीडीसी कंपनी को सौंपी 40 वाहन

निगम(Nagar Nigam) ने सीडीसी कंपनी को सौंपी 40 वाहन घरों से नियमित होगा कूड़े का उठाव शहर के 53 वार्डों के सभी मोहल्लों में नगर निगम की गाड़ियां अब हर दिन घरों सेें कूड़े का उठाव नियमित रूप से करेंगे इसके लिए नगर निगम ने 80 कूड़ा वाहनों की खरीदारी की है इसमें से 40 वाहनों को शहर की सफाई व्यवस्था में लगाई गई कंपनी सीडीसी को सौंप दिया गया है बाकी 40 गाड़ियां 15 दिनों के भीतर डिलीवरी कर दी जाएगी उक्त वाहन सीएनजी से संचालित होंगे मैं बताता चलूं की ब्रेकडाउन की समस्या से मिलेगी मुक्ति शहर में अभी लगभग 230 गाड़ियों से
WhatsApp Image 2022 02 03 at 12.30.29 PM 1
अवैध माइनिंग(Illegal mining) मामले में पलामू डीसी को NGT का नोटिस

प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़े का उठाव किया जा रहा है इसमें से 30 से 40 गाड़ियां हर दिन ब्रेकडाउन रहती है इस कारण कई मुहल्ले से कचरे का उठाव नहीं हो पाता था अब गाड़ियों की संख्या बढ़ने से यह समस्या कम होगी वही सुखा हुआ व गिला कचरा के लिए अलग-अलग व्यवस्था नए वाहनों में सूखा और गीला कचरा रखने के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट हैं नए वाहनों के माध्यम से लोगों को गिला व सूखा कचरा अलग रखने के लिए भी जागरूकता की जाएगी वहीं कंपनी के अधिकारी का कहना है कि अब शहर की साफ सफाई बनाए रखने में हमें काफी सहयोग होगी वही सफाई का कार्य तीव्र गति से सुचारू रूप से चलाया जाएगा
झारखंड के कई इलाकों में होगी बारिश :मौसम विभाग(India Meteorological Department)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via